देश

रामदेव के फूड पार्क को 24×7 सुरक्षा मुहैया कराएगी CISF

अर्द्धसैनिक बल सीआईएसएफ ( केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) ने योग गुरू बाबा रामदेव के हरिद्वार स्थित फूड पार्क में हर समय सुरक्षा मुहैया कराना शुरू कर दिया है। अब पार्क में करीब तीन दर्जन सशस्त्र कमांडो तैनात किए गए हैं। अधिकारियों ने कहा कि इस साल की शुरूआत में हर समय सुरक्षा तैनाती के केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश के बाद असिस्टेंट कमांडेंट रैंक के एक अधिकारी के प्रभार में 34 कमांडो के एक दस्ते ने 22 मार्च को प्रतिष्ठान में कार्यभार संभाल लिया। केंद्र इस तरह की सुरक्षा इंफोसिस जैसी मुट्ठीभर निजी कंपनियों को ही मुहैया कराता रहा है।

वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क प्राइवेट लिमिटेड ने ‘पूर्ण भुगतान’ की तैनाती के तहत सीआईएसएफ कर्मियों के रहन सहन के लिए बैरक सहित साजो सामान उपलब्ध कराए हैं। अधिकारियों ने इससे पहले कहा था कि कई एकड़ में फैले फूड पार्क में सुरक्षा तैनाती पर हर साल करीब 40 लाख रुपए का खर्च आने का आकलन किया गया है और बैरक, शस्त्रागार एवं वाहन जैसी साजो समान की सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। पिछले साल प्रतिष्ठान के बाहर विरोध प्रदर्शन होने के बाद ‘अस्थायी तौर पर’ वहां सीआईएसएफ का एक दस्ता सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था। प्रतिष्ठान पर संभावित सुरक्षा खतरों को देखते हुए इस साल की शुरूआत में गृह मंत्रालय ने वहां ‘स्थायी’ तैनाती का आदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!