गोपालगंज

गोपालगंज में कोरोना संक्रमण की पिछले 24 घंटे में 9 नए मामले आए सामने, 12 हुए संक्रमण से मुक्त

गोपालगंज में कोरोना की रफ्तार एक बार फिर से थोड़ा बढ़ गया। पिछले चौबीस घंटे के दौरान जिले में 9 नए लोग कोरोना से संक्रमित मिले। इस अवधि में 12 लोगों ने संक्रमण को मात देने में सफलता प्राप्त की। संक्रमितों के ठीक होने की रफ्तार लगातार बढ़ने के कारण जिले में वर्तमान समय में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 100 के नीचे बना हुआ है। वहीं कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 5376 तक पहुंच गया है।

जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान पूरे जिले में 1256 लोगों का कोरोना जांच को सैंपल प्राप्त किया गया। सैंपल की जांच के दौरान इनमें से 9 लोग कोरोना से संक्रमित मिले। जो लोग इस अवधि में संक्रमित पाए गए हैं, उनके महिलाएं भी शामिल है। प्रत्येक दिन कम संख्या में ही सही नए संक्रमितों के मिलने के बाद जिले में कुल संक्रमित लोगों आंकड़ा बढ़ना जारी है। ज्ञातव्य है कि पिछले एक माह से जिले में जांच के कुल आंकड़ों की अपेक्षा संक्रमित मिलने वाले लोगों की संख्या में लगातार कमी आ रही थी। इस बीच अक्टूबर माह के तीसरे सप्ताह में एक दिन में 149 लोगों के संक्रमित मिलने के कारण इसका ग्राफ बढ़ गया था। इसके बाद फिर संक्रमण के ग्राफ में कमी अई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कि जिले में जुलाई व अगस्त माह के दौरान संक्रमण का आंकड़ा अपनी पूरी रफ्तार पर था, लेकिन सितंबर माह के पहले दो सप्ताह में तेजी के बाद इसके आंकड़े कम हो रहा है। इस बीच अक्टूबर माह के तीसरे सप्ताह से संक्रमण का आंकड़ा लगातर कम होगा जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि जिले में कोरोना से संक्रमित मिल रहे अधिकांश लोगों की हालत ठीक है। स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया कि जिले में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वालों का आंकड़ा लगातार बेहतर बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!