गोपालगंज: बस से शराब की तस्करी कर रहे दो तस्कर गिरफ्तार, 46 बोतल विदेशी शराब भी जब्त
गोपालगंज उत्पाद विभाग की टीम ने कुचायकोट थाने के बलथरी चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान एक बस पर सवार दो शराब तस्करों को 46 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए शराब तस्करों में यूपी के गाजीपुर जिले के बहरियावाद थाने के वबुरा गांव का कृष्णा सिंह व समस्तीपुर जिले के शाहपुर पटोरी थाने के मुकुन्दपुर गांव का सच्चिदानंद राय शामिल हैं। दोनों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी उत्पाद विभाग की टीम कर रही है।
उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि यूपी की ओर से आने वाले सभी वाहनों की जांच की जा रही थी। जांच के दौरान दिल्ली से दरभंगा जाने वाली एक बस को शक के आधार पर रोका गया। उसकी जब तलाशी ली गई तो उसके भीतर छुपाकर रखी गई 46 बोतल विदेशी शराब मिली। इसके बाद दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं नगर थाने की पुलिस ने शुकुलवा गांव के समीप बोरे में छुपाकर रखी गई काफी मात्रा में शराब बरामद की। तस्कर फरार हो गया। नगर इंस्पेक्टर ललन कुमार ने बताया कि फरार तस्कर के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।