गोपालगंज

गोपालगंज: एक युवक की ट्रक से कुचलकर दर्दनाक मौत, ग्रामीणों ने एनएच 28 जाम कर किया प्रदर्शन

गोपालगंज के मांझा थाना क्षेत्र के दुलदुलिया गांव के समीप एनएच 28 पर रविवार को एक युवक की ट्रक से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई। मृतक मधुसरेया गांव के मदन यादव का पुत्र जितेंद्र यादव था। इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही मृतक के गांव से सैकड़ों की सुख्या में युवा व आमजन पहुंचकर एनएच 28 को जाम कर प्रदर्शन करने लगे। जिससे एनएच की देानों तरफद घंटों आवागमन प्रभावित रहा। जिससे मालवाहकों व आवश्यक सेवाओं के वाहनों कोभी जाम में फंस जाने से भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

बताया जाता है कि जितेंद्र यादव अहमदाबाद में रहकर मेहनत-मजदूरी करता था। कुछ दिनों पूर्व ही वह अपने घर आया था। उसके परिजनों ने बताया कि वह अपने बड़े भाई अमरेंद्र यादव को गोपालगंज स्थित स्टाइलएप दुकान में पहुंचाकर अपने घर वापस बाइक से लौट रहा था। इसी दौरान एनएच 28 पर दुल्दुलिया मोड़ के पास ओवर टेक के कारण ट्रक के नीचे बाइक समेत आ गया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जैसे ही इसकी सूचना उसके परिजनों व गांव वालों को मिली तो काफी संख्या में युवाओं सहित आमलोगों ने पहुंचकर दुलदुलिया मोड़ के पास एनएच 28 को पूरी तरह से जामकर दिया। दोनों तरफ से वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। मौके पर स्थानीय थाने की पुलिस व सीओ शाहिद अख्तरभी पहुंचे। प्रदर्शनकारी उनकी एक भी बात सुनने को तैयार नहीं थे। करीब तीन घंटे तक जाम रहने के बाद मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की बात पर प्रदर्शनकारी शांत हुए तब जाकर एनएच पर आवागमन बहाल हो सका। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। जबकि ड्राइवर भागने में सफल रहा। लाश का पोस्टमॉर्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!