गोपालगंज

गोपालगंज के 103-भोरे विधानसभा क्षेत्र में दर्जनों लोगों ने जन अधिकार पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया

गोपालगंज: आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियों में सरगर्मी तेज हो गई है। वहीं विधानसभा 103 भोरे क्षेत्र के दर्जनों लोगों को जन अधिकार पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। विधायक प्रत्याशी मनोज कुमार बैठा सहित इरफान अली, संजय कुमार, विनय पांडेय व अन्य लोगों को पार्टी कार्यालय पटना में सदस्यता दिलाई गई। इस मौके पर पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह एवं व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राकेश जायसवाल भी मौजूद रहे।

भोरे विधानसभा के भावी प्रत्याशी मनोज कुमार बैठा ने कटेया में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि माननीय पप्पू यादव जी के नेतृत्व में हम लोगों ने जनता की सेवा करने का निर्णय लिया है। बीते दिनों पप्पू यादव जी ने प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लोगों की सहायता जिस तरह से किया है,उससे प्रभावित होकर हमने जन अधिकार पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर जनता की सेवा करने निर्णय लिया है। वे बिना किसी महत्वकांक्षा के दिन रात जनता की सेवा में लगे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!