गोपालगंज चनावे मंडल कारा में छापेमारी के दौरान मोबाइल समेत कई सामान बरामद
गोपालगंज चनावे मंडल कारा में शुक्रवार को कारा अधीक्षक संदीप कुमार आदेश पर जब कैदियों के वार्ड में तलाशी ली गयी तो वहां से दो मोबाइल समेत अन्य कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद हुए.
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर कारा अधीक्षक संदीप कुमार ने कारा पदाधिकारियों को कैदियों के वार्ड में तलाशी लेने का आदेश दिया. पदाधिकारियों ने जाँच अभियान उस वक़्त चलाया जब कैदियों की गिनती के लिए वार्ड को खाली करवाया गया था. पदाधिकारियों ने खाली वार्डों की सघन तलाशी ली. तलाशी के दौरान खंड एक के वार्ड नम्बर तीन में बंद नगर थाना क्षेत्र के सरेया वार्ड नम्बर चार निवासी शिवम गिरी के बिस्तर के नीचे से दो मोबाइलए दो बैट्री व एक सीम बरामद किया गया. पदाधिकारियों ने जब्त किये गए सभी समानो को मंडल कारा अधीक्षक संदीप कुमार को सौपते दी.