गोपालगंज पुलिस ने अरार मोड़ के समीप से कुख्यात पप्पू कुशवाहा को हथियार के साथ किया गिरफ्तार
गोपालगंज शहर के अरार मोड़ के समीप से पुलिस ने कुख्यात पप्पू कुशवाहा को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाश जादोपुर थाने के निरंजना गांव का रहनेवाला है। उसकी गिरफ्तारी से जिले की पुलिस ने राहत की सांस ली है। कुख्यात पप्पू कुशवाहा व मनीष कुशवाहा के आतंक से जिले से पुलिस की नींद पिछले कई महीने से उड़ी हुई थी।
बताया जा रहा है कि शहर के अरार मोड़ के समीप स्थानीय युवक घूम रहे थे। इस बीच उक्त मोहल्ले में किराये के मकान में रहने वाले कुछ युवकों से स्थानीय युवकों का विवाद हो गया। इसके बाद किराए पर रहने वाले युवकों ने कुख्यात बदमाश मनीष कुशवाहा व पप्पू कुशवाहा को फ़ोन कर बुला लिया। स्थानीय युवकों व मनीष-पप्पू के बीच विवाद होने लगा। इतने में पप्पू ने पिस्टल निकालकर उक्त लोगों पर तान दिया। फिर फायरिंग भी कर दी। फायरिंग के दौरान एक युवक को गोली छू कर निकल गई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे दबोच लिया। मौके पर पहुंचे नगर थाने के एएसआई राजेश राय उसे लेकर थाने चले गए। वहीं मनीष भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद सदर एसडीपीओ नरेश पासवान व नगर इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार राय मौके पर पहुंचे व मामले की छानबीन की।