मोबाईल पर संपर्क साधा जा रहा समर्थकों से
गोपालगंज। 1 नवंबर को विधान सभा का चुनाव खत्म होने के उपरांत अब प्रत्याशी जहां अपनी-अपनी जीत का दावा ठोकने लगे हैं। वहीं जातीय समीकरण की गणना कर अपने को भारी मतों से विजयी होने की बात बता रहे हैं। प्रत्याशियों के आवास पर प्रतिदिन समर्थकों की भारी भीड़ जुट रही है तथा समर्थक सट्टेबाजी कर मिठाईयां भी बांटते नजर आ रहे हैं। वहीं कई प्रत्याशी तो अपने समर्थकों से उनके संबंधित बूथों पर डाले गये वोटों का समीकरण मोबाईल के जरिेये ले रहे हैं। यहां बता दें कि जिले के प्रायः सभी विधान सभा क्षेत्रों में महागठबंधन व एनडीए के प्रत्याशियों के बीच सीधा मुकाबला था, लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी भी अपनी जीत दावा ठाकने से पीछे नहीं हट रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार बैकुंठपुर व हथुआ विधान सभा क्षेत्र में चुनावी जंग त्रिकोणात्मक हो गया था, जिसमें जदयू से मंजीत कुमार सिंह, बीजेपी से मिथिलेश तिवारी व निर्दलीय प्रत्याशी मनोरमा देवी के बीच मुकाबला बताया जा रहा है। वहीं हथुआ विधान सभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी रामसेवक सिंह, हम प्रत्याशी डाॅ0 महाचन्द्र सिंह तथा निर्दलीय प्रत्याशी राजेश कुमार के बीच सीधा टक्कर था। फिलहाल इन दोनों विधान सभाओं में सभी प्रत्याशी अपनी-अपनेी जीत का दावा ठोक रहे हैं। लेकिन इनके भाग्य का फैसला तो ईवीएम में कैद हो चुका है। अब देखना है कि ऊंट किस करवट बैठता है। अब लोगों को आगामी 8 नवम्बर का रिजल्ट के लिए इंतजार है।