गोपालगंज के भोरे चारमुहानी पर बाइक से गिरकर महिला की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
गोपालगंज के भोरे थाने के भोरे चारमुहानी पर बाइक से गिरकर सोमवार की शाम एक महिला की मौत हो गई। मृतका इसी थाना क्षेत्र के खजुरहा गांव की परमेश्वरी देवी थी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया।
बताया गया है महिला एक बाइक पर सवार जो अपने घर से भोरे बाजार जा रही थी। इस दौरान वह जैसे ही भोरे चारमुहानी के समीप पहुंची की बाइक से नीचे गिर गई। इलाज के लिये उन्हें स्थानीय रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के उन्हें सदर अस्पताल में रेफर कर दिया। परिजन एम्बुलेंस से उन्हें इलाज के सदर अस्पताल में लेकर आ ही रहे थे कि रास्ते मे उसकी मौत हो गई। परिजन जब सदर अस्पताल में पहुंचे तो इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर कौशर जावेद ने महिला की जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत की खबर मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।