गोपालगंज: अधिवक्ता संघ ने कोर्ट के कार्य का किया बहिष्कार, किया प्रदर्शन, कोर्ट के कार्य रही बाधित
गोपालगंज में बेख़ौफ़ अपराधियो ने बीते दिनों वरीय अधिवक्ता और राजद नेता रामनाथ साहू के आवास पर जहा कई राउंड फायरिंग की थी। वहीं इसी फायरिंग के विरोध में आज सोवमार को जिले के सभी अधिवाक्ताओ ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान अधिवाक्ताओ ने कोर्ट के कार्य का भी बहिष्कार कर दिया। जिसकी वजह से जमानत की सुनवाई से लेकर अन्य कोर्ट के मामले दिनभर बाधित रहे।
दरअसल बीते शनिवार की देर बाइक सवार एक अपराधी ने नगर थाना से सटे रामनाथ शर्मा स्थित पूर्व पीपी व राजद नेता रामनाथ साहू के घर करीब 5 राउंड फायरिंग की थी। फायरिंग के दौरान अपराधियो की करतूत पड़ोस के घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गए थे। इस घटना के बाद पीड़ित अधिवक्ता रामनाथ साहू ने जदयू के दबंग विधायक अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय उर्फ़ पप्पू पाण्डेय और उनके भाई सतीश पाण्डेय के ऊपर फायरिंग करने की आशंका जताई थी।
उन्होंने कहा की राजद नेता जेपी यादव के घर पर बीते दिनों मई महीने में ट्रिपल मर्डर की घटना को अंजाम दिया गया था। इस मामले में जेपी यादव ने जदयू विधायक पप्पू पाण्डेय, उनके कुख्यात भाई सतीश पाण्डेय, भतीजे और जिला परिषद् अध्यक्ष मुकेश पाण्डेय और रिश्तेदार बटेश्वर पाण्डेय के नामजद किया गया था। जिसमे सतीश पाण्डेय, मुकेश पाण्डेय और बटेश्वर पाण्डेय को जेल भेज दिया गया था। जबकि सीआईडी की जाँच में जदयू विधायक के ऊपर हत्या में शामिल होने का कोई साक्ष्य नहीं मिला था। इसी मामले में रामनाथ साहू पीड़ित पक्ष के वकील है। उनको आशंका है की वे इस मामले में पीड़ित जेपी यादव के पक्ष लेने के लिए कोर्ट में रोकने के लिए फायरिंग की गयी है। पीड़ित अधिवक्ता रामनाथ साहू ने बताया की घटना के दो दिन बाद भी अपराधियो की गिरफ़्तारी नहीं हो सकी है। इसी के विरोध में वे प्रदर्शन कर पुलिस ने अपराधियो की गिरफ़्तारी की मांग कर रहे है।