गोपालगंज: मांझा के दानापुर में एनएच 28 पर पश्चिम बंगाल जा रहे मजदूर की ट्रक से कुचलकर मौत
गोपालगंज के मांझा थाना क्षेत्र के दानापुर गांव के समीप एनएच 28 पर एक ट्रक की चपेट में आने से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का निवासी यह मजदूर ट्रक से पश्चिम बंगाल जा रहा था। इसी बीच यह हाईवे किनारे ढाबा पर खाना के लिए सड़क पार कर रहा था। तभी एक ट्रक ने कुचल दिया। इस हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मजदूर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। हादसे के बाद ट्रक सहित चालक फरार हो गया। पुलिस ट्रक व चालक के बारे में पता लगा रही है।
बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिला के चौरीचौरा थाना क्षेत्र के जयकुशाल गांव निवासी 35 वर्षीय भरतरी वर्मा बिजली मजदूर के रूप में काम करते थे। ये काम करने के लिए रविवार की रात एक ट्रक में बैठकर पश्चिम बंगाल जा रहे थे। इसी बीच मांझा के दानापुर गांव के समीप ट्रक रूकने पर भरतरी वर्मा ढाबा में खाना खाने के लिए सड़क पार करने लगे। तभी एक ट्रक ने इस मजदूर को कुचल दिया। जिससे मौके पर ही मजदूर की मौत हो गई। बताया जाता है कि मजदूर को कुचलने के बाद ट्रक सहित चालक फरार हो गया। पुलिस ट्रक चालक की तलाश कर रही है।