गोपालगंज: बाइक और कार में भिडंत, बाइक सवार एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल
गोपालगंज के सिधवलिया थाना क्षेत्र के मधुबनी मठिया गांव के समीप एनएच 28 पर सोमवार की रात करीब आठ बजे तेज गति से जा रही एक कार ने सड़क किनारे बातचीत कर रहे तीन युवकों को रौंद दिया। जिससे मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई तथा दो युवक गंभीर रूप घायल हो गया। हादसे के बाद आसपास के लोग गंभीर रूप से घायल एक युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए। जहां युवक की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उसे गोरखपुर रेफर कर दिया। दूसरे घायल युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरौली में भर्ती किया गया है। इस हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे को जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे सीओ उमेश नारायण पर्वत तथा थानाध्यक्ष रंजीत पासवान ग्रामीणों को शांत कराने में जुटे हैं।
बताया जाता है कि सिधवलिया थाना क्षेत्र के मठिया गांव निवासी सामा महतो, मुकेश साह तथा नवीन महतो एनएच 28 के किनारे स्थित बगल के मधुबनी मठिया गांव के समीप सड़क किनारे खड़े होकर आपस में बातचीत कर रहे थे। तभी तेज गति से जा रही एक कार ने तीनों युवकों को रौंद दिया। इस हादसे में सामा महतो की मौत हो गई तथा मुकेश साह व नवीन महतो गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद आसपास के लोग गंभीर रूप से घायल मुकेश साह को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए। जहां उसकी हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। हादसे में घायल नवीन महतो को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरौली में भर्ती किया गया है। बताया जाता है कि युवकों को रौंदने के बाद कार सहित चालक फरार हो गया। इस हादसे से बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष रंजीत पासवान तथा सीओ उमेश नारायण पर्वत ग्रामीणों को समझा कर शांत कराने की कोशिश कर रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक ग्रामीण सड़क पर डटे हुए थे।