गोपालगंज सदर एसडीपीओ ने आन डियूटी चौकीदार को शराब के नशे में किया गिरफ्तार
गोपालगंज जिला के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेक पोस्ट पर ऑन ड्यूटी एक चौकीदार को नशे के हालत में एसडीपीओ ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चौकीदार पर थाना में एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया गया.
एसडीपीओ विनय कुमार तिवारी ने बताया कि सोमवार को बल्थरी चेक पोस्ट के लिए एस पी के निर्देश पर निरीक्षण में निकले हुए थे. उसी दौरान जब चेक पोस्ट पर पंहुचे तो वहां तैनात कुचायकोट थाने में कार्यरत चौकीदार विनोद गिरी नशे की हालत में लड़खड़ा रहा था. स्थिति असामान्य देख जब उससे पूछताछ की गई तो उसके मुंह से शराब की गंध आ रही थी. जिसके बाद उसे हिरासत में लेकर उसका मेडिकल जांच कुचायकोट पीएचसी में कराया गया. जहां शराब पिने की पुष्टि होने के बाद उसे कुचायकोट थाना लाया गया. जहां एफआई आर दर्ज कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
गौरतलब है की बल्थरी चेक पोस्ट पर मार्च माह में निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. जिसके बाद उसकी निगरानी के लिए एक चौकीदार की प्रतिनियुक्ति की गई थी.जिनकी डियूटी तीन माह चेंज पर चेंज कर दी जाती थी.वही लगभग एक माह पूर्व सितम्बर माह से उसी थाना के भोपतापुर गांव निवासी विनोद गिरी को वहां तैनात किया गया था.