गोपालगंज: कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए डीएम ने किया वीडियो कांफ्रेंस, दिए कई निर्देश
गोपालगंज जिलाधिकारी नवल किशोर चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के अध्यक्षता में गुरुवार को गोपालगंज कार्यालय प्रकोष्ठ से कोविड-19 से संबंधित बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आहूत की गई। उक्त बैठक में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रैपिड टीम का गठन किया गया है। पंचदेवरी प्रखंड में कोविड एक्टिव केस की संख्या लगभग पांच है। डीएम नवल किशोर चौधरी ने बीडीओ व हेल्थ मैनेजर को कोविड के संबंध में पंचदेवरी प्रखंड में एक कोरेनटाईन सेंटर तैयार रखने का निर्देश दिया। प्रत्येक दूसरे दिन विभागीय समीक्षात्मक बैठक किया जाएगा।
पंचदेवरी प्रखंड में सभी मॉल, बस स्टैंड एवं चेक पोस्ट एवं महाराष्ट्र, पंजाब, दिल्ली एवं केरल से आने वाले व्यक्तियों का कोविड जाँच करने का निर्देश दिया गया। दुकानदारों को मास्क लगाने का निर्देश दिया गया तथा बिना मास्क बस यात्रा करने पर बस मालिक पर कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में बीडीओ मनीष कुमार श्रीवास्तव, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी,पीओ अनिल सिंह, जेएसएस विशाल सिंह,कृषि पदाधिकारी राजकुमार सिंह, केयर इंडिया के अभिनीत श्रीवास्तव, हेल्थ मैनेजर रोहित कुमार आदि मौजूद थे।