गोपालगंज में स्वास्थ्य कर्मियों की बड़ी लापरवाही, बिना पीपीई किट पहने कर्मी कर रहे है कोरोना जाँच
गोपालगंज समेत पुरे बिहार में लगातार कोरोना के नए मरीजो की संख्या बढ़ रही है। मरीजो की संख्या बढ़ने के साथ कोरोना टेस्ट करने का दायरा भी बढ़ा दिया गया है। लेकिन इन सबके बीच गोपालगंज सदर अस्पताल में कोरोना टेस्ट को लेकर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है।
यहाँ आप देख सकते है की कैसे सदर अस्पताल में बनाये कोरोना जाँच केंद्र पर लापरवाही बरती जा रही है। यहाँ बिना किसी पीपीइ किट के ही स्वास्थ्य कर्मी कोरोना का सैंपल ले रहे है। जाँच कराने आये लोगो को बिना सेनिटाईज किये कुर्सी पर बैठा जा रहा है। कुर्सी पर बैठाने के बाद उनका सैंपल लेने के बाद कैसे सैंपल स्टिक को सदर अस्पताल में ही इधर उधर डीफेक दिया जा रहा है। यह तस्वीरे स्वास्थ्य विभाग के कार्यशैली को बताने के लिए काफी है।
दरअसल गोपालगंज में अब तक कोरोना के 2145 पॉजिटिव मामले सामने आये है। जिले में करीब 30 हजार से ज्यादा लोगो के टेस्ट सैंपल लिए गए थे। 2145 मरीजो में से अबतक 1480 मरीज ठीक हो गए है। जबकि जिले में 4 मरीजो की कोरोना से मौत हुई है। जिसको लेकर डीएम अरशद अजीज ने सभी हेल्थ सेण्टर में कोरोना की जाँच को लेकर शिविर लगाने और सभी संदिग्ध लोगो की जांच के आदेश दिए थे। डीएम के आदेश के बाद सदर अस्पताल परिसर में भी 24 घंटे कोरोना की जाँच के लिए जाँच केंद्र बनाये गए है। लेकीन यहाँ की तसवीरे भयावह है। जो स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही आम आदमी के लिए जानलेवा बन सकता है।