गोपालगंज

गोपालगंज: दिल्ली से 89 यात्रियों को लेकर जा रही बस पलटी, एक की मौत करीब दो दर्जन यात्री जख्मी

गोपालगंज: दिल्ली से 89 यात्रियों को लेकर मधुबनी जा रही बस कुचायकोट थाने के अमवा गांव के समीप एनएच-28 पर पलट गयी। हादसे में छपरा के एक यात्री की दब कर मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि तीन दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गये। हादसे के बाद एनएच-28 पर अफरातफरी मच गयी। वहीं वाहनों का परिचालन कई घन्टो तक बाधित रहा। घायल यात्रियों को इलाज के लिए कुचायकोट के पीएचसी में भर्ती कराया गया है। घायल यात्रियों में अधिकांश को मामूली चोट व खरोंच लगी है। ये यात्री दरभंगा, कटिहार, मधुबनी के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

वहीं घायल यात्रियों ने यूपी के कुशीनगर के तमकुही में ढाबा पर ड्राइवर के शराब पीने का आरोप लगाया। यात्रियों ने कहा कि ड्राइवर के नशे में होने के कारण यह हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस का चालक लापरवाही से तेज रफ्तार से बस चला रहा था। जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई।

घटना के बाद मौके पर पहुंचे कुचायकोट थानाध्यक्ष अब्दुल मजीद ने बस को जब्त कर लिया और बताया की मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है अब आगे की कार्रवाई की जा रही है। थानाध्यक्ष अब्दुल मजीद ने बताया की हादसे में मृत यात्री की पहचान छपरा जिले के मांझी थाने के ताजपुर झाखड़ गांव निवासी 25 वर्षीय अरुण कुमार साह के रूप में की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!