गोपालगंज: बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी, बाइक सवार घायल महिला की इलाज के दौरान मौत
गोपालगंज में जादोपुर के बाबू विशनुपर गांव के समीप एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। जिससे बाइक सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों के सहयोग से महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी। मृत महिला जादोपुर थाना क्षेत्र के बरईपट्टी गांव निवासी प्रभुनाथ कुशवाहा की पत्नी सुशीला देवी थी।
घटना के बारे में बताया जाता है की सुशीला देवी मोतिहारी जिले के अरेराज स्थित अपने एक रिश्तेदार के घर के से एक युवक के साथ बाइक पर बैठकर अपने घर लौट रही थी। घर लौटने के दौरान जैसे ही वह बाबू विशनपुर गांव के समीप पहुंचे ही थे कि अचानक बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे बाइक के पीछे बैठीं सुशीला देवी सड़क पर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ इलाज के दौरान घायल महिला सुशीला देवी की मौत हो गयी।