गोपालगंज: पूरा देश कोरोना महामारी से लड़ रहा है और गृह मंत्री चुनावी रैली कर रहे है – मो नेमतुल्लाह
गोपालगंज: देश में कोरोना महामारी है। अभी पूरा देश कोरोना महामारी से लड़ रहा है। लेकिन देश के गृह मंत्री चुनावी रैली कर रहे है। इसलिए विपक्ष उनका तिरस्कार कर रहा है। महामारी की वजह से गरीबो की थाली खाली है। अभी मौका राजनीती करने का नहीं बल्कि गरीबो की मदद करने का है। ये बाते बरौली के राजद विधायक मो नेमतुल्लाह ने गोपालगंज में कही। वे आज सोमवार को गोपालगंज के मिंज स्टेडियम के समीप अपने एक दोस्त के आवास पर मीडिया से बात कर रहे थे।
विधायक मो नेमतुल्लाह ने कहा की पीएम केयर फण्ड का हिसाब दे की ये पैसा क्या रैली पर खर्च किया जा रहा है। विधायक ने कहा एक एलइडी की कीमत 20 हजार रूपये है। बीजेपी ने इस वर्चुअल रैली में 73 हजार एलइडी लगाये। यानी 144 करोड़ रूपये सिर्फ एलइडी पर खर्च किये गए। ये पैसे मजदूरो को टिकट कटाने के लिए दे दिए होते तो मजदूरो को परेशानी नहीं होती। मो नेमतुल्लाह ने कहा अभी विधानसभा चुनाव का वक्त है। अभी विपक्ष प्रवासी मजदूरो की व्यवस्था में लगा हुए है। इसलिए अभी महागठबंधन के मुद्दे पर कुछ भी बोलना जल्दबाजी होगा। विधायक ने कहा की महागठबंधन सही समय पर सही निर्णय लेगा और बिहार से कुशासन की सरकार समाप्त किया जायेगा।