गोपालगंज में मतदाता जागरूकता को लेकर शहर में दीपोत्सव कार्यक्रम का किया गया आयोजन
गोपालगंज में मतदाता जागरूकता को लेकर लगातार कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार की शाम को शहर के वीएम मैदान में दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दीपोत्सव कार्यक्रम में शहर के कई लोगो के द्वारा मिलकर आकर्षक दीप से कई आकृति का निर्माण किया और आकृति का निर्माण कर लोगो को हर हाल में मतदान करने का शपथ दिलाया गया।
इस दीपोत्सव कार्यक्रम में सदर अनुमंडल क सभी सात प्रखंडो के बीडीओ सीओ के अलावा सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित हुए और दीप प्रज्वलित करने में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
इस मौके पर मौजूद डीडीसी आर कुमार ने बताया की यह सिर्फ दीपोत्सव कार्यक्रम नहीं था। बल्कि लोगो को शत प्रतिशत मतदान करने का संकल्प दिवस भी था। यह कार्यक्रम सदर अनुमंडल के लिए शहर के वीएम मैदान में किया गया था। जबकि हथुआ अनुमंडल में भी इस कार्यक्रम में हथुआ अनुमंडल के अभी प्रखंडो के अधिकारी और लोग शामिल हुए। डीडीसी ने कहा कि आगामी 12 मई को गोपालगंज में चुनाव होना है। इस चुनाव में रिकॉर्ड मत प्रतिशत हो। इसके लगातार प्रयास किये जा रहे है।
.