गोपालगंज: लॉक डाउन में घट गई थावे मंदिर की आमदनी, हर महीने हो रहा है लाखो रूपये का नुक्सान
गोपालगंज: पूरे देश में कोरोना महामारी को लेकर लॉक डाउन है। इस लॉक डाउन का असर हर तरफ देखने को मिल रहा है। इस लॉक डाउन से बिहार के कई मंदिरों की आमदनी और उससे जुड़े व्यवसाय भी प्रभावित हुए है। आज गोपालगंज के ऐतिहासिक थावे दुर्गा मंदिर से आवाज़ टाइम्स के संवाददाता ने जायजा लिया।
कोरोना महामारी को लेकर जब देश में लॉक डाउन हुआ था। तब एहतियात के तौर पर 22 मार्च से ही गोपालगंज के इस प्रतिष्ठित थावे मंदिर को भी पूजा अर्चना के लिए बंद कर दिया गया था। आज इस मंदिर के बंद हुए दो महीने से ज्यादा का वक़्त बीत गया है। इस मंदिर के खुलने से यहाँ प्रतिदिन हजारो की संख्या में श्रधालुओ का भीड़ लगा रहता था। आज यहाँ विरानगी साफ़ देखी जा सकती है।
बताया जाता है की इस दुर्गा मंदिर में दान पेटी में प्रति माह एक से दो लाख रूपये की आमदनी होती थी। इसके अलावा मंदिर परिसर में मौजूद करीब एक हजार से ज्यादा दुकाने बंद पड़ी है। इन दुकानों में प्रति दिन औसतन 2 हजार से 5 हजार रूपये की आमदनी होती थी। यानि लॉक डाउन की वजह यहाँ का प्रति माह 10 लाख से 15 लाख रूपये का व्यवसाय प्रभावित हुए है।