गोपालगंज के कटेया में विद्यालय के छात्रों द्वारा रैली निकाल मतदाताओं को किया गया जागरुक
गोपालगंज के कटेया में लोकतंत्र के महापर्व 2019 को सफल बनाने के लिए कटेया नगर के निजी विद्यालयों के छात्रों द्वारा रैली निकाल नगर के मतदाताओं को सोमवार के दिन जागरूक किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी राकेश कुमार चौबे के नेतृत्व में पूरे नगर का भ्रमण बच्चों के द्वारा किया गया। छात्रों के द्वारा रैली के दौरान स्लोगनों के द्वारा भी मतदाताओं को वोट देने के लिए अपील किया गया।
“चाहे नर हो या नारी, वोटिंग है सबकी जिम्मेदारी”, “नेशन फर्स्ट, वोटिंग मस्ट”, “सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो”, “न नशे से, न नोट से, किस्मत बदलेगी वोट से”, “वोट डालने जाना है, अपना धर्म निभाना है “, “निर्मल होकर मतदान करेंगे ,देश का हम सम्मान करेंगे”, “वोट हमारा अधिकार है अधिकार, कभी ना करें इसे बेकार” व कई अन्य स्लोगनो के माध्यम से जनता को वोट देने के लिए जागरूक किया गया।
वहीं मौके पर अंचलाधिकारी अफजल हुसैन, कृषि पदाधिकारी धर्मपाल ओझा, आशुतोष सिंह, सत्यदेव प्रसाद, ध्रुव प्रसाद, आलोक पांडेय, हरेंद्र तिवारी, रत्नेश पटेल, मुरारी पांडेय, जोशी जोसेफ, अंबरीश गुप्ता, अंकित कुमार, नंदलाल शर्मा व अन्य लोग मौजूद रहे।
.
.