गोपालगंज पुलिस ने लूट की योजना बना रहे तीन कुख्यात अपराधियों को रंगे हाथ किया गिरफ्तार
गोपालगंज पुलिस ने लूट की योजना बनाते समय जहा तीन कुख्यात अपराधियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। वही अपराधियों के पास से तीन देशी पिस्टल, पांच जिन्दा कारतूस और एक लूट की बाईक सहित 25 पुडिया स्मैक भी बरामद किया है। यह करवाई पुलिस ने मांझा थाना के सिकमी गांव के बागीचे में की है।
बताया जाता है की सदर एसडीपीओ नरेश पासवान को गुप्त सूचना मिली की मंझा के सिकमी गाव के बगीचे में कुछ अपराधी लूट की योजना बना रहे है। सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठन कर छापेमारी की गयी। छापेमारी के दौरान तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से तीन देशी पिस्टल, पांच जिन्दा कारतूस और एक लूट की बाईक सहित 25 पुडिया स्मैक भी बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तार सभी अपराधियों ने अब तक दो दर्जन से ज्यादा लूट पाट की वारदात को अंजाम दे चुके हैं।
एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि गिरोह बनाकर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन अपराधियों को पुलिस ने मांझा थाना सिकमी से गिरफ्तार कर लिया गया है। इनकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी मिली है। गिरफ्तार अपराधी में मेघू ठेकेदार उर्फ इस्तेयाक नगर थाना के चौराव और जावेद आलम तथा मुहम्मद राजू मांझा थाना के देवापुर के निवासी है। गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि अबतक दो दर्जन से ज्यादा अपराधिक वारदात को अंजाम दे चुके हैं। अपराध के साथ साथ नशे का भी कारोबार करते है। गिरफ्तार मेघू ठेकेदार उर्फ इस्तेयाक पर अकेले आठ अपराध के मामले जिले के अलग अलग थानों में दर्ज है। जिसमें आर्म्स एक्ट से लेकर लूटपाट, दहशत फैलना शामिल है। ये कई कांडों में फरार चल रहा था। एसपी ने बताया कि सभी अपराधियों गिरफ्तार से गोपालगंज में अपराध में कमी आयेगी।