गोपालगंज

गोपालगंज में दो और मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज, हथुआ और पंचदेवरी प्रखण्ड के है दोनों मरीज

गोपालगंज में कोरोना का खतरा बरकरार है। जिले में फिर से 2 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिले में अबतक मरीजों की संख्या 22 हो गई है। जिसमे से 17 मरीजो को निगेटिव होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। पंचदेवरी प्रखंड में मिले एक पोजिटिव मरीज़ प्रखंड के जमुनहां क्वारेंटाइन और दुसरे हथुआ प्रखंड में मिले एक पोजिटिव मरीज़ प्रखंड के राजेन्द्र इंटर कालेज में बने प्रखंड कोरेंटाइन सेंटर रह रहे थे। मंगलवार की दोपहर बाद सूबे के स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी। कोरोना के 2 नए मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने सभी सम्बंधित गांवो और इलाको को सील करने के साथ ही उन गांवो में बैरिकेटिंग करने का काम शुरू कर दिया है। यानी कोरोना प्रभावित गांवो में न किसी को जाने की अनुमति दी जाएगी और न ही इन गांवो से किसी को बाहर आने दिया जायेगा।

पंचदेवरी प्रखंड के पंचदेवरी गाँव के 25 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव युवक 7 मई को अपने 7 साथियों के साथ दिल्ली से गांव आया था। वह दिल्ली से 6 मई को अपने साथियों के साथ स्कॉर्पियो गाड़ी बुक कर घर के लिए रवाना हुआ था। स्कार्पियो चालक ने 7 मई को सुबह 6:00 बजे सभी 7 लोगों को यूपी के तमकुहीराज पहुंचा दिया और वह पुनः दिल्ली चला गया। कोरोना पॉजिटिव युवक के 6 साथी यूपी के रहने वाले थे। सभी लोग वहां से अपने नीजि वाहन से अपने घर चले गए। पंचदेवरी का युवक पैदल ही अपने घर चला आया था। 7 मई के दोपहर को जब वह घर आया तो गांव के लोगों में दहशत का माहौल बन गया। लोगों की कानाफूसी सुन वह अपना सारा सामान घर के बाहर ही रख दिया था। परिजनों के अनुसार वह युवक रात में सोने के समय भी अपने परिजनों से दूर रहा। 8 मई को प्रशासन की टीम उसे जांच के लिए जमुनहां क्वारेंटाइन सेंटर ले गई। जिसका सैंपल 9 मई को जांच के लिए पटना भेजा गया था। 12 मई के दोपहर उसकी रिपोर्ट आई तो पूरे गांव में सनसनी फैल गई। खबर की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन उसकी ट्रैवल हिस्ट्री खंगालने में जुटी है।

वहीं हथुआ प्रखंड के फतेहपुर टोला दिघा गांव के 19 वर्षीय विकास कुमार चौहान ने मुंबई के नासिक से 6 मई को अपने पिता रामवतार चौहान, भाई निलेश चौहान के साथ पैदल चला। 50 किलोमीटर तक पैदल चलने के बाद इलाहाबाद के लिए आ रही ट्रक पर बैठक 7 मई को इलाहाबाद पहुंचा। उसके बाद बिहार आ रही ट्रक से वे तीनों  सीवान के गुटनी मेहरावना के पास उतरे। सीवान प्रशासन ने उन तीनों को  गोपालगंज कमला राय कॉलेज में बने 8 मई को कोरेंटाइन सेंटर में रखा गया। उसके बाद 9 मई को हथुआ स्थित राजेन्द्र इंटर कालेज में बने प्रखंड कोरेंटाइन सेंटर में लाया गया। 9 मई को उस तीनों का जांच के लिए सैंपल लिया गया। जिसमें से विकास कुमार चौहान का जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!