गोपालगंज: कोरोना वायरस, नगर पंचायत के सभी सफाई कर्मियों को उपलब्ध कराया गया पीपीई किट
गोपालगंज: आज कोरोना वायरस से पूरा समाज त्रस्त है। जिसके कारण देश में लॉकडाउन का तीसरा चरण चल रहा है। ऐसी स्थिति में कोरोना वायरस से लड़ रहे कोरोना योद्धा स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस व सफाई कर्मी की सुरक्षा की भी जिम्मेदारी है। सरकार अपने पदाधिकारियों व कर्मियों एवं जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने में जुटी हुई है।
इसी क्रम में कोरोना वायरस के इस जंग में मुस्तैदी के साथ नगर को स्वच्छ रखने वाले सफाई कर्मियों को नगर अध्यक्ष राजेश कुमार राय एवं कार्यपालक पदाधिकारी राहुल धर द्विवेदी के द्वारा पीपीई किट अर्थात पर्सनल प्रोटेक्टिव किट उपलब्ध कराया गया।
इस मौके पर नगर अध्यक्ष ने कहा की सफाई कर्मी भी समाज के एक अंग है। अपने बाल बच्चों एवं घर परिवार का परवाह किए बगैर अपने नगर को स्वच्छ रखने जुटे हुए हैं। जिससे हमलोग स्वच्छ एवं सुरक्षित है।
वहीं कार्यपालक पदाधिकारी राहुल धर द्विवेदी ने कहा कि इस महामारी के खिलाफ प्रखंड में चल रहे अभियान को कमजोर नहीं होने दिया जाएगा।साथ ही सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे।