गोपालगंज के कुचायकोट में आपसी वर्चस्व की लड़ाई में दो गुटों में हुई चाकूबाजी, दो घायल, तीन गिरफ्तार
गोपालगंज जिला के कुचायकोट थाना के कर्णपूरा मोड़ पर आपसी वर्चस्व को लेकर दो गुटों में जम कर चाकूबाजी हुई। चाकूबाजी की इस घटना में मतेया गांव के अविनाश कुमार श्रीवास्तव व करमैनी मुहब्बत गांव के सोनू कुमार यादव चाकु लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। सोनू कुमार यादव को गंभीर हालत में डाक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जबकि अविनाश कुमार श्रीवास्तव का स्थानीय निजी क्लीनिक में इलाज चल रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मंगलवार की देर संध्या कर्णपुरा मोड़ पर दो गुटों की आमने सामने भिड़ंत हो गई। विवाद में एक गुट के अविनाश कुमार को चाकूबाजी के क्रम में चाकू मारकर घायल कर दिया गया। इसकी सूचना इस गुट के अन्य सदस्यों को मिली तो घटना स्थल से भाग रहे सोनू कुमार यादव को चाकू मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया। इस पूरे घटना की कुचायकोट पुलिस तहकीकात कर रही है। हालांकि थाने में किसी पक्ष ने अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया है। मामले को गंभीर देखते हुए पुलिस ने क्षेत्र मे सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।
थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि इस घटना में एक गुट की दो मोटरसाइकिल दूसरे पक्ष द्वारा ले ली गई थी जिसे बरामद कर लिया गया है तथा दोनों गुटों से तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछ ताछ की जा रही है।