गोपालगंज में अज्ञात चोरो ने हवलदार के घर को बनाया अपना निशाना, राइफल समेत लाखो की चोरी
गोपालगंज नगर थाना क्षेत्र के सेमरा गांव में शनिवार की रात चोरों ने आर्मी में हवलदार के पद पर पंजाब के पठानकोट में तैनात जवान के घर का ताला तोड़ कर राइफल सहित करीब 90 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति की चोरी कर ली। चोरी गई संपत्ति में करीब 60 लाख रुपये मूल्य के जेवरात व नकदी के अलावा अन्य कीमती सामान शामिल है। घटना की सूचना मिलने के बाद नगर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन की।
जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के सेमरा गांव निवासी कृष्णा सिंह आर्मी में हवलदार के पद पर तैनात हैं। लॉकडाउन के पूर्व उनके परिवार के सभी लोग पठानकोट गए थे। लॉकडाउन के कारण उनके परिवार के सभी लोग पंजाब के पठानकोट में ही फंस गए। इसी बीच शनिवार की रात चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर घर के अंदर रखे गए लाइसेंसी राइफल सहित अन्य कीमती सामान व जेवरात की चोरी कर ली। पड़ोस के लोगों से घटना की सूचना मिलने के बाद उन्होंने इस घटना की सूचना नगर थाना के इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार को दी। सूचना मिलने के बाद नगर थाना के इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार ने सेमरा गांव पहुंच कर पूरे मामले की जांच पड़ताल की। घटना को लेकर हवलदार कृष्णा सिंह के रिश्तेदार ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें आर्मी के हवलदार कृष्णा सिंह के घर से 60 लाख रुपये मूल्य के जेवरात सहित करीब 90 लाख की संपत्ति की चोरी का आरोप लगाया गया है। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।