गोपालगंज के लिए राहत भरी खबर, कोरोना के 15 नए मामले की दूसरी जाँच रिपोर्ट आई नेगेटिव
गोपालगंज में कोरोना के जिन नए 15 मरीजो की दूसरी रिपोर्ट जांच के लिए पटना भेजी गयी थी। वे सभी मरीजो की रिपोर्ट नेगेटिव आ गयी है। अब इन मरीजो की अगले पांच दिनों के बाद दोबारा सैंपल भेजकर जांच कराया जायेगा। अगर वह भी जाँच रिपोर्ट नेगेटिव आ जाएगी तो सभी भर्ती मरीजो को आइसोलेशन वार्ड से छुट्टी दे दी जाएगी। इसके अलावा गोपालगंज में कल चार मई से पूर्व की तरह ही लॉक डाउन के दौरान सभी प्रतिबंध पूर्व की तरह जारी रहेंगे। यहाँ सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 02 बजे तक ही आवश्यक सेवाओ से जुड़े दुकानों को खोलने का आदेश रहेगा। यानी अभी किसी तरह की ढील मिलने के उम्मीद नहीं है।
सदर एसडीएम उपेन्द्र कुमार पाल ने बताया की जिले में कुल 18 मरीजो में कोरोना के पॉजिटिव रिपोर्ट आये थे। जिसमे 03 मरीजो को बहुत पहले से रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया था। अब जिले में 15 कोरोना एक्टिव मामले आये है। इस एक्टिव सभी मरीजो की दूसरी जाँच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इन सभी मरीजो को गोपालगंज में बनाये गए होटल में क्वारंटाइन वार्ड में रखा गया है। सभी मरीजो की अगले 5 दिन बाद दोबारा जांच करायी जाएगी। जाँच रिपोर्ट अगर दोबारा नेगेटिव आएगी तब उन सभी मरीजो को भी होम क्वारंटाइन में रखने के लिए आइसोलेशन वार्ड से छुट्टी दे दी जाएगी। जिले में अब सभी 18 मरीजो की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद भी लॉक डाउन में कोई रियायत नहीं मिलेगी। सदर एसडीएम के मुताबिक पूर्व में जो भी जरुरी काम के लिए पास निर्गत किया गया था सभी पास की अवधि आज तक ही था। इसलिए अब सभी तरह के निर्गत किये गए पास निरस्त हो जायेंगे। अब लोगो को नए पास के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन ही पास अब जारी किये जायंगे। इसके साथ ही यहाँ सभी तरह के व्यवसायिक गतिविधि और दुकान को खोलने पर पूर्व की तरह प्रतिबंध रहेगा. सिर्फ आवश्यक सेवा से जुड़े दुकान ही खोले जा सकेंगे।
बता दे की गोपालगंज में कुल 18 कोरोना के मामले सामने आये थे। जिसमे 3 मरीजो को पहले ही घर वापस भेज दिया गया है। इन मरीजो में एक थावे के बेदुटोला का, एक उचकागांव थाना के लुहसी और एक मामला भोरे के सिसई गाँव का था। इसके आलावा जो 15 नए मामले सामने आये थे। उसमे भोरे प्रखंड में 4 , पंचदेवरी में 3, फुलवरिया में 2 मामले जबकि मांझागढ़, बैकुंठपुर, गोपालगंज में एक एक मामले पॉजिटिव आये थे। जबकि तीन अन्य मरीजो में भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थे वे गोपालगंज के बाहर मुंबई, पुणे और दरभंगा के है।