गोपालगंज: ट्रैक्टर एजेंसी में चोरी करते चोर को ग्रामीणों ने पकड़ा, धुनाई कर पुलिस के हवाले किया
गोपालगंज के मांझागढ़ थाना के दानापुर गांव समीप एनएच 28 पर सोनालिका ट्रेक्टर एजेंसी मे दिन दहाड़े चोरी करते चोर को ग्रामीणों ने पकड कर उसकी जमकर धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया।
बताया जाता है की बरौली थाना के बरौली कोईरी टोला गांव के शशि कुमार रविवार की दोपहर उक्त ट्रेक्टर एजेंसी के चौकिदार दरोग़ा यादव को गंभीर रूप से घायल कर एजेंसी के भीतर घुसकर बैटी की चोरी कर रहा था,इसी बीच चौकिदर के चिलाने पर आस पास के लोग दौड़कर उक्त चोर को पकड़ लिया। पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने उसकी जमकर धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया।जिसके बाद पुलिस ने उक्त चोर का इलाज़ मांझा पीएचसी में कराया। ज्ञातव्य रहें कि बीते रात किसी के घर में घुसने के प्रयास में पुलिस ने दानापुर गांव से उसे गिरफ्तार किया था बाद में पुछताछ के बाद उसे छोड़ दिया। पुलिस ने चोर को अपने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।