गोपालगंज: कार्य में लापरवाही को लेकर कुचायकोट प्रखंड में नियुक्त तकनीकी सहायक का कटा वेतन
गोपालगंज: कार्य में लापरवाही को लेकर कुचायकोट प्रखंड में नियुक्त तकनीकी सहायक के ऊपर प्रखंड प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई है। तकनीकी सहायक मुनीर आलम का 6 दिन का वेतन काटने का निर्देश देते हुए बीडियो ने संबंधित तकनीकी सहायक से इस संबंध में स्पष्टीकरण की मांग की है।
विदित हो कि कुचायकोट प्रखंड में तैनात तकनीकी सहायक मुनीर आलम को बनकटा, भोपातापुर तथा मठिया हरदो पंचायत आवंटित किया गया है। पर तकनीकी सहायक मुनीर आलम क्षेत्र से अक्सर गायब रहते हैं। क्षेत्र में उपलब्ध नहीं रहने के चलते तमाम विकास योजनाएं प्रभावित हो रही हैं। कार्यों में रूचि नहीं लेने को लेकर कुचायकोट बीडियो द्वारा पूर्व में भी उक्त तकनीकी सहायक को चेतावनी देते हुए कार्यप्रणाली में सुधार लाने का निर्देश दिया गया था पर मुनीर आलम ने इन आदेशों का पालन नहीं किया। वह लगातार क्षेत्र से गायब रहते हैं तथा जरूरी फ़ोन भी रिसीव नही करते।जिसके चलते मुख्यमंत्री के महत्वाकांक्षी 7 निश्चय नल जल योजना और गली-गली योजना का ऑनलाइन सर्वे का काम इन तीनों पंचायतों में अब तक प्रारंभ नहीं हो पाया है। तकनीकी सहायक की कार्यप्रणाली को लेकर वीडियो ने उनके 6 दिन का वेतन काटते हुए इस संबंध में स्पष्टीकरण की मांग की है।
कुचायकोट बीडियो वैभव शुक्ला ने बताया कि उक्त तकनीकी सहायक के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए इसकी सूचना जिला पंचायती राज पदाधिकारी को दे दी गई है।