गोपालगंज के मांझा में खेलने के दौरान छत से गिरी मासूम बच्ची, अस्पताल जाने के दौरान रास्ते में मौत
गोपालगंज के मांझा थाना क्षेत्र के कर्णपुरा गांव में खेलते वक्त छत से गिरने से एक मासूम बच्ची की मौत हो गई। हादसे का कारण छत का रेलिंग टूटना बताया जाता है।
जानकारी के अनुसार मांझा थाना क्षेत्र के कर्णपुरा गांव निवासी गोवर्धन प्रसाद की पुत्री निधि कुमारी रविवार की दोपहर अपने छत पर खेल रही थी। इसी बीच छत का रैलिंग टुट कर नीचे गिर पड़ा। जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। आनन-फानन में परिजनो ने उसे जख्मी हालत में इलाज के लिए लेकर अस्पताल के लिए निकले। लेकिन अस्पताल पहुँचने से पहले ही मासूम कि रास्ते में ही मौत हो गई। मौत के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।