गोपालगंज में मौसम का बदला मिजाज, तेज हवा के साथ बारिश शुरू, बारिश से बढ़ी किसानों की चिंता
गोपालगंज में शाम से ही मौसम का मिजाज बदल गया है। यहाँ तेज हवाए चल रही है और हवाओ के साथ पुरे जिले में जगह जगह शाम से ही बारिश शुरू हो गई है। जिले में कई जगह ओले भी गिरे हैं। बेमौसम बरसात से भले ही मौसम सुहाना हो गया है, गर्मी से लोगो को राहत मिली है। लेकिन इसका खासा असर गेहू के फसलो पर पड़ेगा। इसके साथ ही ईण्ट भट्टा उद्योग पर भी इसका असर पड़ा है।
कोरोना लॉक डाउन की वजह से किसानो की गेहू, तिलहन और अन्य खरीफ की फसले खेतो में ही पककर पड़ी हुई है। उन्हें काटने के लिए कोई मजदूर नहीं मिल रहा है। गेहू , चना और अन्य फसले कई दिनों से खेतो में ही पड़ी है। उपर इस बारिश ने किसानो की मुसीबत बढ़ा दी है। बारिश की वजह से फसले भींग गयी है और उनका भारी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। इसी तरह ईण्ट उद्योग को भी भारी नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
दरअसल गोपालगंज में सदर प्रखंड, थावे, मीरगंज, उचकागांव सहित कई प्रखंडो में रुक रुक काफी तेज़ बारिश हो रही है। जिससे नुकसान की आशंका जताई जा रही है। किसान केरोना को लेकर लॉक डाउन से पहले ही परेशान थे। अब यह नयी मुसीबत उनके लिए और नुकसानदेह साबित होने लगा है।