गोपालगंज: दिव्यांगों के जांच के लिए लगा मेडिकल कैंप, मेडिकल जांच कर दिया जाएगा सर्टिफिकेट
गोपालगंज में भी आज सोमवार को दिव्यांगों के जांच के लिए मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। वही इस मेडिकल कैंप में दिव्यांगों बच्चों, युवाओ और बुजुर्गों की जांच की गई और जांच के बाद उनके आवेदन लिए गए।
गोपालगंज सदर अस्पताल के एसीएमओ डॉक्टर कैप्टन एसके झा ने बताया कि गोपालगंज में प्रत्येक महीने की 8 तारीख को दिव्यांगों के लिए मेडिकल कैंप का आयोजन किया जाता है। इसी के तहत आज दिव्यांग जांच शिविर लगाया गया है। जहां करीब 100 से ज्यादा आवेदन लिए गए हैं। यहां पर दिव्यांगों की मेडिकल जांच की गई। जिसमे सभी आयु वर्ग के दिव्यांग शामिल किए गए थे। सबके आवेदनों का निबटारा किया जा रहा है। डॉक्टर कैप्टन एसके झा ने कहा कि अगले महीने 8 मार्च को सदर अस्पताल में दिव्यांगों का शिविर लगाया जाएगा। जहा उनका मेडिकल जांच कर उन्हें सर्टिफिकेट दिया जाएगा।