गोपालगंज में फुलवरिया के दलित बस्ती में अचानक लगी आग, लाखो की संपत्ति जलकर हुई ख़ाक
गोपालगंज के फुलवरिया थाना क्षेत्र के मजिरवा कला दलित बस्ती गांव में रविवार की रात अचानक आग लग गई। जिसमें लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति जलकर खाक हो गई। जिसमें नगद पचास हजार रुपए बर्तन कपड़ा अनाज बिछावन साइकिल फर्नीचर इत्यादि शामिल है। प्रभावित परिवार में रमेश राम व नागेश्वर राजभर शामिल है।
बताया जाता है कि रात में नागेश्वर राजभर की पत्नी दीप प्रज्वलित कर रही थी। उसी क्रम में अचानक उसकी फुस की झोपड़ी में आग पकड़ लिया। जो थोड़ी ही देर में विकराल रुप ले लिया। परिवार वाले द्वारा हल्ला करने के बाद आसपास के लोग पहुंचे तब तक बिक़राल आग ने रमेश राम के घर को भी अपने कब्जे में ले लिया। जिसमें लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गई।सोमवार की सुबह घटना की सूचना मिलते ही अंचल पदाधिकारी हेमंत कुमार झा ने अंचल निरीक्षक आफताब अहमद के नेतृत्व में टीम को घटनास्थल पर भेजा। जहां पीड़ीत परिवारों से संपर्क कर अग्नि कांड में नष्ट संपत्ति का जायजा लिया। समाचार भेजे जाने तक पीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण नहीं किया गया था।वही स्थानीय मुखिया शकुंतला देवी के पति बृजेंद्र प्रसाद ने अपने स्तर से पीड़ित परिवार के बीच सहायता राशि उपलब्ध कराया। वर्तमान में पीड़ित परिवार खुले आसमान में रहने को बिवस है। उक्त घटना में रमेश राम का पचास व नागेश्वर राजभर अपनी गाय बेचकर चालीस हजार रुपए रखे थे जो जलकर राख हो गया।