गोपालगंज में सिधवलिया के बरहीमा गांव में एक वृद्ध व्यक्ति की संदेहास्पद स्थिति में हुई मौत
गोपालगंज के सिधवलिया थाना क्षेत्र के बरहीमा मठिया गांव के एक वृद्ध व्यक्ति की मौत संदेहास्पद स्थिति में रविवार रात्रि हो गई।
बताया जाता है कि मृतक सूरत से एक माह पूर्व अपने गांव बरहिमा मठिया आया था। बरहिमा मठिया आने के बाद वह बवासीर का ऑपरेशन भी महम्मदपुर के एक निजी क्लीनिक में कराया था। इलाज के बाद से उसके शरीर में इंफेक्शन फैलना शुरू हो गया था और उसका किडनी भी इंफेक्शन से प्रभावित था। इधर आसपास के पड़ोसियों की मानें तो खांसी बुखार जैसे कोरोना के लक्षण भी वृद्ध में दिखाई पड़ने लगा था। जिसको लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया द्वारा उसका जांच कराने के लिए गोपालगंज भेजा गया। गोपालगंज से उसे पटना के लिए रेफर कर दिया गया था। पटना जाने के दौरान ही रास्ते में उसकी मौत हो गई। वृद्ध की मौत के बाद तत्काल प्रशासन ने शव को कब्जे में लेकर ले लिया और कोरोना जांच के लिए भेजा गया है।