गोपालगंज: सोशल मीडिया पर धार्मिक उन्माद फैलाने व अभद्र टिप्पणी करने वाले दो व्यक्ति गिरफ्तार
गोपालगंज के फुलवरिया थाने के श्रीपुर ओपी क्षेत्र के सवनहीं पति गांव के दो व्यक्तियों द्वारा अपने फेसबुक अकाउंट बना कर गलत मैसेज पोस्ट किया गया है। जिसकी सूचना क्षेत्र की जनता द्वारा पुलिस को मोबाइल पर दी गई। सूचना प्राप्त होते ही ओपी अध्यक्ष मुकेश कुमार ने पुलिस बल के साथ रविवार की रात उक्त गांव में छापेमारी करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्ति संजय कुमार मिश्र तथा हरेंद्र साह गोंड शामिल है। गिरफ्तार दोनो व्यक्तियों को पुलिस ने सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
इसकी जानकारी देते हुए ओपी अध्यक्ष मुकेश कुमार ने पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों द्वारा धार्मिक उन्माद फैलाने व किसी खास समुदाय के विरूद्ध गलत मैसेज पोस्ट किया गया था। जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही स्थानीय चौकीदार के लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए करवाई की गई।