गोपालगंज में भाजपा कार्यकर्ताओ ने स्व० अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती पर फल का किया वितरण
गोपालगंज: देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व० अटल बिहारी वाजपेयी का आज जयंती समारोह जहा पूरे देश में मनाया जा रहा है. वही गोपालगंज में भी भाजपा कार्यकर्ताओ ने उनके जन्मदिन के मौके पर सदर अस्पताल में फल और अन्य सामग्री का वितरण किया. दर्जनों की संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता सदर अस्पताल में पहुचे. यहाँ वे सदर अस्पताल में सभी वार्डो में घूमकर मरीजो और उनके परिजनों को फल और अन्य बिस्कुट सहित सामग्री भेट दिया.
जिलाध्यक्ष बिनोद कुमार ने बताया की आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जयंती समारोह गोपालगंज में भी मनाया जा रहा है. जिसके अवसर पर सैकड़ो मरीजो और उनके परिजनों के बीच फल का वितरण किया गया है. आज पूरा देश अटल जी को यादा कर रहा है. और उनके सुझाये रास्ते पर चलने के लिए पार्टी के कार्यकर्ता संकल्प ले रहे है.
इस वितरण समारोह में भाजपा के जिलाध्यक्ष बिनोद कुमार, रितेश कुमार सिंह , दीपक कुमार दीपू , राजकरण गुप्ता , प्रकाश लाल श्रीवास्तव सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.