गोपालगंज में सडक दुर्घटना में तेज रफ़्तार कार के धक्के से बाइक सवार अधेड़ व्यक्ति की मौत
गोपालगंज में सडक दुर्घटना में तेज रफ़्तार कार के धक्के से बाइक सवार एक अधेड़ व्यक्ति की जहा मौके पर ही मौत हो गयी। वही इस दुर्घटना में दो साइकिल सवार व्यक्ति भी घायल हो गए। जिन्हें गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना नगर थाना के अरार मोड़ स्थित फ्लाईओवर की है। मृतक अधेड़ व्यक्ति की पहचान नहीं हुई है। जबकि साइकिल सवार व्यक्ति मांझागढ़ के कोइनी गाँव के रहने वाले है।
बताया जाता है की घायल दोनों व्यक्ति अपने गाँव से पैसे लेकर अपने परिजनों के पास पहुचाने के लिए सुबह सुबह गोपालगंज आ रहे थे। तभी वे हादसे की चपेट में आ गए। कार भी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। आरोपी कार चालक अपनी कार हाईवे पर ही लगाकर नगर थाना में भागकर जान बचाई। स्थानीय उसे पकड़कर उसकी पिटाई करने के लिए उसका पीछा कर रहे थे।
सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती घायलों के परिजनों के मुताबिक एक पीड़ित व्यक्ति का नाम विजय कुमार है। जबकि दुसरे पीड़ित का नाम मुमताज अली है। दोनों लोग एक ही साइकिल से मांझागढ़ से गोपालगंज में अपने रिश्तेदार के यहाँ पैसे पहुचाने के लिए आ रहे थे।
इसी दौरान तेज रफ़्तार क्विड कार ने पहले बाइक में ठोकर मारी। कार के धक्के से बाइक का नियंत्रण खो गया और बाइक साइकिल में आकार टकरा गयी। इस भीषण हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गयी है। कार का रजिस्ट्रेशन दिल्ली है। ऐसी आशंका है की तेज रफ़्तार हाईवे से होकर गोपालगंज होते हुए यूपी की सीमा की तरह जा रही थी। तभी यह हादसा हो गया।