गोपालगंज के कुचायकोट में हुई सड़क दुर्घटना, 70 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति की हुई मौत
गोपालगंज जिला के कुचायकोट थाना क्षेत्र के ढेध्वलिया गांव के समीप एन एच 28 पर एक कार ने 70 वर्षीय वृद्ध को टक्कर मार दिया। टक्कर लगने से 70 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति का घटनास्थल पर ही मौत हो गया है। कुचायकोट थाना ने घटनास्थल पर पहुंचकर कार सहित ड्राइवर को गिरफ्तार कर थाना ले जाकर पूछताछ कर रही है।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि कुचायकोट थाना के ढेध्वलिया गांव निवासी उगम यादव के 70 वर्षीय पुत्र वृद्ध रामशकल यादव अपने घर से एन एच 28 को पार कर घर से विपरीत दिशा में लघुशंका करने जा रहे थे। तभी तेज़ रफ़्तार से कार ने वृद्ध व्यक्ती को टक्कर मार दिया। टक्कर इतना ज़ोरदर था कि 70 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति का मौत घटनास्थल पर हो गई। मौत होने पर ग्रामीणों ने कार सहित ड्राइवर को पकड़ लिया। उसके बाद कुचायकोट थाना को इसकी सूचना दि। कुचायकोट थाना ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया। साथ ही साथ कुचायकोट थाना ने कार को जब्त करने के बाद ड्राइवर को गिरफ्तार कर थाना ले गई। थाना ले जाकर कर पूछताछ कर रही है। कुचायकोट थाना ने कार के मालिक और ड्राइवर पर प्राथिमिकी दर्ज़ कर मामले के जांच में जुट गई है।