गोपालगंज के हथुआ मे दवा व्यवसायी की गोली मार कर हत्या
हथुआ थाना क्षेत्र के मनीछापर गांव निवासी 47 वर्षीय दवा व्यवसायी सरवर अंसारी को अपराधियों ने दूकान में घुस कर गोलियो से भुन डाला.
मिली जानकारी के अनुसार सरवर अंसारी उर्फ़ भोला अपने दवा दूकान कशिश मेडिकल हॉल पे रोज़ की तरह बैठे थे जो की थाने से सिर्फ 50 गज के दूरी पे स्थित है. अचानक दो मोटर साइकिल सवार अपराधी उनके दूकान के पास रुके और उनपे गोलियाँ चलने लगे. आस पास के लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही मोटर साइकिल सवार अपराधी हवा में गोलिया चलाते हुए वह से भाग गए. घटना के बाद वह के आक्रोशित लोगो ने घटना के विरोध में जाम कर हंगामा किया. घटना पे मौजूद लोगो ने सरवर अंसारी को घटना के तुरंत बाद अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ हालात को देखते हुए डॉक्टरो ने तुरंत सरवर अंसारी को गोरखपुर रेफर कर दिया. गोरखपुर जाने के दौरान ही कुशीनगर के आस पास सरवर अंसारी की मृत्यु हो गई. दवा व्यवसायी सरवर अंसारी की मृत्यु की ख़बर मिलते ही स्थानीय लोग काफी उग्र हो गए और अस्पताल के अलावा टैक्सी स्टैंड में जाम कर तोड़फोड़ की.