गोपालगंज: उचकागांव प्रखंड के सीडीपीओ रघुवंश कुमार सिंह को मिला हथुआ सीडीपीओ का प्रभार
गोपालगंज के उचकागांव प्रखंड के सीडीपीओ रघुवंश कुमार सिंह को डीएम अरसद अजीज के आदेश पर हथुआ प्रखंड के सीडीपीओ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। हथुआ सीडीपीओ सुनैना कुमारी के 29 फरवरी को सेवानिवृत्त होने के बाद जिला पदाधिकारी अरसद अजीज के आदेश उचकागांव सीडीपीओ रघुवंश कुमार को हथुआ सीडीपीओ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया।
इस दौरान हथुआ सीडीपीओ कार्यालय में सीडीपीओ सुनैना कुमारी के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें हथुआ के प्रभारी सीडीपीओ रघुवंश कुमार सिंह एवं अन्य कर्मियों द्वारा उन्हें उपहार देकर सम्मानित किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। जिसके बाद हथुआ सीडीपीओ के प्रभार के स्थानांतरण की कार्यवाही की गई। जिसमें हथुआ की सेवानिवृत्त हो रही सीडीपीओ सुनैना कुमारी द्वारा सभी पंजियों के मिलान के पश्चात उचकागांव सीडीपीओ रघुवंश कुमार को सभी पंजियों एवं अधिकार का विधिवत प्रभार सौंपा गया। जिसके बाद उचकागांव सीडीपीओ रघुवंश कुमार अब उचकागांव सीडीपीओ के कार्य के साथ-साथ हथुआ सीडीपीओ का भी अतिरिक्त कार्य देखेंगे।
इस दौरान हथुआ सीडीपीओ कार्यालय में हथुआ सीडीपीओ का प्रभार ग्रहण करने के बाद उचकागांव सीडीपीओ रघुवंश कुमार को शुभकामना देने के लिए शुभचिंतकों एवं लोगों का तांता लगा रहा।