गोपालगंज

गोपालगंज के श्रीपुर ओपी लूट व गोली कांड मामले में पुलिस का यूपी में कई ठिकानों पर छापेमारी

गोपालगंज के फुलवरिया क्षेत्र के श्रीपुर ओपी अंतर्गत दुलारपुर गांव के समीप बथुआ बाजार श्रीपुर मुख्य पथ पर मंगलवार की देर शाम एक कंपनी के कर्मी को अज्ञात लुटेरों द्वारा गोली मारकर घायल कर चालिस हजार रुपए लूट लेने के मामले में पुलिस ने छापेमारी तेज कर दी है।

श्रीपुर ओपी प्रभारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने मंगलवार की रात उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के फाजिलनगर कसेयां संसारपुर सहित दर्जनों आपराधिक ठिकानों पर छापेमारी की है। लेकिन पुलिस को अब तक सफलता हाथ नहीं लगी है। इसकी जानकारी देते हुए ओपी प्रभारी ने बताया कि बहुत जल्द ही कांड का खुलासा कर लिया जाएगा। साथ ही उक्त कांड का अंजाम देने वाले लुटेरों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने गिरोह की पहचान कर लेने का दावा किया है।

विदित हो कि मंगलवार की देर शाम  डेली बेरी नामक कंपनी के कर्मी व कटेया थाना क्षेत्र के धनौती गांव का निवासी युवक मनीष कुमार पटेल से लुटेरों ने गोली मारकर घायल करने के बाद ऑनलाइन शॉपिंग में विक्रय किए गए बिक्री के ₹40हजार रुपए लूट लिया है। जिसमें कर्मी के बयान पर अज्ञात सड़क लुटेरों के विरुद्ध पुलिस द्वारा थाने में लूट कांड की प्राथमिकी दर्ज की गई है। घटना के बाद सकते में आई पुलिस ने लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी है। लुटेरों की गिरफ्तारी में पुलिस को कहां तक सफलता मिलती है यह आने वाला समय बताएगा।

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!