गोपालगंज के मीरगंज पुलिस ने वाहन जांच के दौरान शराब समेत तीन तस्कर को किया गिरफ्तार
गोपालगंज के मीरगंज थाना क्षेत्र के एकडंगा तीन मुहानी के पास मीरगंज पुलिस द्वारा वाहन जांच के दौरान तीन धंधेबाजों को 11 बोतल देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार धंधेबाजों में मीरगंज थाने के पकड़ी गांव के मथुरा बैठा व ओमप्रकाश बैठा तथा पेउली गांव के शंभू प्रसाद शामिल है। पुलिस ने मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
बताया जा रहा है कि मीरगंज पुलिस द्वारा एकडंगा तीन मुहानी के पास वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान एक ही बाइक पर तीन व्यक्ति आते दिखाई दिए। जिन्हें पुलिस द्वारा रोककर तलाशी लिया गया तो एक झोला में छुपाकर रखे गए 11 बोतल देशी शराब बरामद किया गया। जिसके बाद पुलिस द्वारा तीनों धंधेबाजों को हिरासत में ले लिया गया। मामले को लेकर पुलिस द्वारा तीनों धंधेबाजों के विरुद्ध मीरगंज थाने में मद्य निषेध कानून के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
.