गोपालगंज के उचकागांव थाना गेट पर गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
गोपालगंज के उचकागांव थाना के गेट पर पहुंच कर थाना क्षेत्र के सांखे खास पंचायत के गुरमा टोला के लगभग 4 दर्जन से अधिक ग्रामीणों द्वारा सांखे खास पंचायत के नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष रंजीत कुमार यादव और उनके परिजनों की गिरफ्तारी की मांग को जमकर प्रदर्शन किया गया। आक्रोशित ग्रामीण वोट नहीं देने पर एक युवक को पीटने का आरोप लगा रहे थे।
मामले में आक्रोशित ग्रामीणों का आरोप था कि मंगलवार की सुबह गांव के सांखे खास गांव के गुरमा टोला के धनंजय कुमार अपने घर से आ रहे थे। इसी दौरान नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष रंजीत कुमार यादव और उनके परिवार के 8 लोग एक साथ मिलकर धनंजय कुमार को घेर लिए और चुनाव में विरोध करने पर नाराजगी जताते हुए उसके साथ मारपीट करने लगे। आक्रोशित ग्रामीण आरोपितों पर चाकू, बेल्ट और बंदूक के कुंदे से मारपीट करने का आरोप लगा रहे थे। जबकि युवक को हल्की खरोच लगी थी।
प्रदर्शन कर रहे लोगों में भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष सह एमएलसी प्रतिनिधि प्रमोद कुमार गुप्ता, बिंद विकास समाज संगठन के जिलाध्यक्ष कमलेश प्रसाद, पूर्व सरपंच रामप्रीत चौधरी सहित 4 दर्जन से अधिक लोग शामिल थे।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे मीरगंज इंस्पेक्टर सतीश कुमार हिमांशु, थानाध्यक्ष किरण शंकर, पुलिस पदाधिकारी विनोद कुमार यादव, कृष्ण कुमार, एजाज अहमद सहित सभी पदाधिकारियों द्वारा आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष किरण शंकर ने कहा कि थाने में लिखित प्राप्त आवेदन के आधार पर जांच पड़ताल किया जा रहा है।