गोपालगंज: शादी में वर वधू ले रहे पर्यावरण बचाने का संकल्प, अनूठी पहल की चहुओर हो रही प्रशंसा
गोपालगंज: अब शादी समारोह को यादगार बनाने के लिए वर वधु का स्वागत पौधा देकर किया जाने लगा है। वर वधु सात फेरे लेने के पहले पौधा के साथ पर्यावरण बचाने का संकल्प लेकर जीवन मे प्रत्येक कार्य की शुरुआत पौधा लगाकर ही करने का एक दृढ़ संकल्प लेकर समाज को एक नई राह दिखा रहे। शादी समारोह में वर वधु का स्वागत अब बनावटी फूलो के साथ न करके रियल फूल का पौधा देकर किया जा रहा है। इस तकरीब से वर वधु अपने नई जीवन की शुरुआत पौधा लगाकर करने लगे है। तो वही पर्यावरण को बचाने का संकल्प भी ले रहे है। जब वर वधु का स्वागत फूल का पौधा देकर की जा रही है तो सभी अचरज भी करने लगते है लेकिन जब पर्यावरण बचाने के संकल्प को याद करवाई जा रही है तो सभी इस आयाम की खूब सराहना कर रहे है।
फुलवरिया प्रखण्ड के मनिछापर गांव निवासी कृष्णा प्रसाद की पुत्री सरोज कुमारी की शादी सिवान जिला के जामो बाजार निवासी अवधकिशोर गुप्ता के साथ बीती रात्रि हुई। जिसमें भरी महफिल में पर्यावरण सुरक्षा के तकरीब को देखने को मिला। बारात लड़की के दरवाजे लगने के बाद जब जयमाल का समय आया तो सात फेरे लेने के पूर्व पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य कर रहे डॉ सत्य प्रकाश ने वर वधु को पौधा देकर स्वागत किया। यह देख मानों सबकी निगाहे उस तरफ चली गई। पहले शादी की महफिल में पहुंचे लोगों को यह देख अचरज हुआ लेकिन जब जीवन की शुरुआत पौधा लगाकर करने की बातें सामने आई तो सबने इस कार्य की सराहना करने लगे। विवाह में शामिल होने पहुंचे लोगों ने इस कार्य के लिए सराहना किया। यही नहीं दिए गये पौधे के साथ पूरी रात सेल्फी का दौर चलता रहा। वर वधु के द्वारा लिए गए इस अनूठी पहल की चर्चा पूरी रात होते रही।
इस मौके पर वर वधु ने अपने जीवन की शुरुआत या किसी अन्य कार्य की शुरुआत पौधा लगाकर करने का भी संकल्प लिया। इस संबंध में डॉ सत्य प्रकाश ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को नए कार्य की शुरुआत पौधा लगाकर करनी चाहिए। इसके बहुआयामी फायदे है। साथ ही पौधा उत्सव का गवाह सदैव बना रहता है।