गोपालगंज: इटवा में कार और मैजिक गाड़ी के टक्कर में इलाज के दौरान एक की मौत, मचा कोहराम
गोपालगंज के उचकागांव थाना क्षेत्र के मीरगंज-गोपालगंज मुख्य पथ पर इटावा गांव के सामने कार और मैजिक सवारी गाड़ी के बीच हुई टक्कर मामले में घायल हुए एक व्यक्ति की इलाज के दौरान गोपालगंज सदर अस्पताल में मौत हो गई। मृतक की पहचान मीरगंज थाना क्षेत्र के पिपरा खास गांव के स्वर्गीय बिजली साह के बेटे मनोज साह के रूप में किया गया है।
बताया जाता है की मृतक मनोज साह अपने गांव के स्थानीय मुखिया के भाई शिवजी साह के मुख्यमंत्री परिवहन योजना के तहत लिए गए मैजिक सवारी गाड़ी पर खलासी गिरी का काम करता था। आज भी वह मीरगंज से सवारी भरकर मैजिक गाड़ी पर सवार होकर गोपालगंज की तरफ जा रहा था। इसी दौरान इटवा गांव के सामने अनियंत्रित कार के आमने-सामने की टक्कर में मैजिक गाड़ी के सड़क किनारे पलटने से वह अन्य यात्रियों के साथ खुद भी बुरी तरीके से जख्मी हो गया था। जहां उसकी चिंताजनक हालत में सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। जहां उसकी इलाज के क्रम में ही मौत हो गई। मृतक की मौत के बाद पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। जिसके बाद मृतक का शव उसके मीरगंज थाना क्षेत्र पिपरा खास स्थित गांव पहुंचने के बाद गांव में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रोकर बूरा हाल है। वैसे समाचार लिखे जाने तक मामले में उचकागांव थाने में कोई प्राथमिकी दर्ज नही कराई गई थी।
.
.
.