गोपालगंज जदयू ने चलाया शराब बंदी के लिए जागरूकता अभियान
बिहार सरकार के एक अप्रैल से देशी शराब बंदी को लेकर जिला जदयू ने जागरूकता रैली निकालकर लोगो से शराब छोडने की अपील की। जदयू के जिलाध्यक्ष के नेत्रतव मे निकाली गयी रैली मे जदयू के कार्यकर्ता नारा लगाकर लोगो से शराब छोडने को कह रहे थे।जागरूकता रैली जिला कार्यालय से निकल कर अंबेदकर चौक. घोष मोड.पुरानी चौक अस्पताल चौक होते हुए जिला कार्यालय पर पहुची। जिला कार्यालय पर एक सभा को संबोघित करते हुए कार्यकर्ताओ ने अपने अपने विचार व्यकत किए। जिलाघ्यक्ष प्रमोद पटेल ने सभा को संबोघित करते हुए कहा कि बिहार ही एक ऐसा राजय है जहाँ बिधान सभा से बिधेयक पास कराकर देशी शराब की पूर्ण रूप से बंदी की जा रही है। उन्होने कहा कि शराब लोगो को खराब करता है। इससे लोगो को दुर रहना चाहिए।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष के साथ जदयु के उमाशंकर शर्मा, दुर्गा प्रसाद सिंह,अवध बिहारी सिंह,दिनेश मिश्र,रमेश कुमार सिंह,प्रो. दशरथ राम, म. प्रवेज हसन,वदुद खाँ,रितेश राय,इमामुल हक,रामगोपाल शर्मा,संजीत चौबे,माला देबी,आशा देबी,निलम देबी,लहवर चौधरी,सुराजी यादव,कन्हैया गुप्ता सहित सैकडो कार्यकर्ता मौजुद थे।