गोपालगंज: बैंक से रुपए निकाल घर जा रही महिला से अज्ञात अपराधियों ने रुपये छीन हुए फरार
गोपालगंज के कटेया-भोरे मुख्य मार्ग पर गुरुवार के दिन धनौती बाईपास के समीप अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने बैंक से रुपया निकाल कर घर जा रही महिला से 60 हजार रुपये छीन कर फरार हो गए।
बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के लाला पचमवा गांव निवासी मनोज पासवान की पत्नी सीमा देवी गुलाब जीविका समूह की सदस्य है। गुरुवार के दिन भारतीय स्टेट बैंक के शाखा कटेया से 60 हजार रुपए निकासी कर अपने घर जा रही थी। वह अभी कटेया भोरे मुख्य मार्ग पर धनौती बाईपास के पास पहुंची थी। तभी अचानक बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने उसके पास रखे 60 हजार रुपये छीनकर फरार हो गए।
वही पीड़ित महिला ने अज्ञात बाइक सवार अपराधियों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।