गोपालगंज: बेलवनवा हनुमान मंदिर में बीती रात चोरों ने अष्टधातु व चांदी की मूर्ति पर किया हाथ साफ़
गोपालगंज के कुचायकोट थाने के बेलवनवा हनुमान मंदिर में बीती रात चोरों ने अष्टधातु व चांदी की कीमती मूर्ति की चोरी कर ली साथ ही सीसीटीवी कैमरा को भी छतिग्रस्त कर दिया और एक कैमरा की भी चोरी कर ली। इस मामले में मंदिर के पुजारी महंत जयप्रकाश दास ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
दिये गए आवेदन में उन्होंने कहा है कि बीती रात चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर कीमती मूर्तियो की चोरी कर ली। चोरी किये गए मूर्तियों मे सीता-राम, ठाकुरजी की शालीग्राम, हनुमानजी के कीमती धातू का बना मूर्ती, राधा कृष्ण की धातु का बना मूर्ति, लक्ष्मी माता के चांदी की मूर्ति व दान पात्र में रखे रुपया चोरों ने उड़ा लिया। चोरों की चोरी की करतूत सीसीटीवी में भी कैद है। हालांकि पुलिस ने इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।