गोपालगंज: मीरगंज में चोरी की बाइक को खरीदने व बेचने के लिए एकत्रित हुए चार युवक गिरफ्तार
गोपालगंज: मीरगंज-सिवान पथ पर छाप मोड़ के समीप पुलिस ने छापेमारी कर चोरी की चार बाइक के साथ चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपित वाहनों की चोरी कर उसकी खरीद बिक्री करने के कारोबार में संलिप्त थे। पूछताछ के बाद पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किए गए चारों आरोपित को जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार मीरगंज थाने की पुलिस को सूचना मिली कि मीरगंज-सिवान पथ पर छाप मोड़ के समीप कुछ युवक एकत्रित होकर चोरी की बाइक को खरीदने व बेचने का कार्य कर रहे हैं। इस सूचना के बाद मीरगंज थानाध्यक्ष शशिरंजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी की। पुलिस को देखकर छाप मोड़ पर जमा युवक भागने का प्रयास करने लगे। लेकिन पुलिस पे उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए चारों आरोपित के कब्जे से पुलिस ने चोरी के चार वाहनों को बरामद किया। जिसकी खरीद व बिक्री के लिए सभी लोग जमा हुए थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार किए गए चारों आरोपित ने इस घटना में अपनी संलिप्तता को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान हथुआ थाना के रतनचक गांव के राहुल कुमार, मीरगंज थाना क्षेत्र के गोसाई सरिसवां गांव के उमेश यादव, मीरगंज थाना के छाप गांव के सचिन कुमार तथा सिवान जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नथु छाप गांव के रोहित कुमार के रूप में की गई है। इस संबंध में थाने में चारों आरोपित के विरुद्ध पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।