गोपालगंज

गोपालगंज जिला प्रशासन ने शराब कारोबारियों पर कसा शिकंजा, 102 लोगों के विरुद्ध सीसीए नोटिस

गोपालगंज में शराब के धंधे में शामिल लोगों पर लगाम लगाने की कवायद प्रशासनिक स्तर पर प्रारंभ कर दी गई है। जिलाधिकारी ने शराब की बिक्री में पकड़े गए अथवा लिप्त पाए गए बड़े धंधेबाजों के विरुद्ध क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) के तहत कार्रवाई प्रारंभ कर दिया है। इसके तहत पहले चरण में 104 लोगों के विरुद्ध सीसीए के तहत नोटिस जारी किया गया है। इनके अलावा पिछले कुछ समय से फरार चल रहे करीब एक दर्जन आरोपित के विरुद्ध वारंट व कुर्की की कार्रवाई शुरू की गई है।

सूत्रों ने बताया कि वर्ष 2016 में शराब पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने का सरकार ने आदेश जारी किया था। लेकिन इस आदेश के बावजूद पूरे जिले में शराब का कारोबार किसी न किसी रूप में जारी रहा है। पिछले दो साल की अवधि में उत्पाद अधिनियम के तहत विभिन्न थानों के अलावा उत्पाद विभाग द्वारा दर्ज कराए गए करीब आठ हजार आपराधिक मामले इस बात के सबूत हैं। हद तो यह कि शराब के धंधे में एक बार पकड़े जाने के बाद जेल से छूटकर आने वाले लोग दोबारा इसी धंधे में संलिप्त पाए जा चुके हैं। ऐसे में प्रशासनिक स्तर पर ऐसे धंधेबाजों पर लगाम लगाने की कवायद प्रारंभ की है। पुलिस तथा उत्पाद विभाग की अनुशंसा के आलोक में जिलाधिकारी अनिमेष कुमार पराशन ने 104 लोगों के विरुद्ध क्राइम कंट्रोल एक्ट के तहत नोटिस जारी करने का आदेश दिया। जिलाधिकारी ने पुलिस को लंबे समय से फरार चल रहे शराब के धंधे में संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी के लिए वारंट व कुर्की प्राप्त करने का आदेश जारी किया गया है। ताकि शराब के धंधे पर पूरे जिले में लगाम लगाई जा सके।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिन 104 लोगों के विरुद्ध सीसीए के तहत नोटिस जारी किया गया है। उनमें हथुआ थाना के तुर्कपट्टी गांव के इंदल साह, इसी थाना के बरवां कपरपुरा गांव के श्रीराम पासी,बरवां कपरपुरा की सरस्वती देवी,भोरे थाना के डुमर नरेंद्र गांव के मिथिलेश साह , बरई बगहवां के अमरेश चौरसिया, भोरे थाना के लुहसी गांव के बलिन्द्र यादव,बनियाछापर की आनंदी देवी,नदवां गांव के मुन्ना पाण्डेय,कल्याणपुर के अशोक साह,लुहसी गांव के छोटेलाल यादव,बेलवा ठकुराई के विमलेश कुमार यादव, नदवां गांव के राजू पाण्डेय, फुलवरिया थाना के बंशी बतरहां गांव के प्रिंस कुमार राय,गिदहां के रामबाबू सहनी, बंशी बतरहां के रानू राय, श्रीपुर खाप के प्रयाग चौहान, बंशी बतरहां के विकास तिवारी तथा रामपुर के हलीम मिया मीरगंज थाना के सिगहां गांव के दीपक कुमार,तथा मीरगंज थाना के जिगना गोपाल गांव के विजय उपाध्याय शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!